20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में चेहराकलां निवासी सेफ्टी मैनेजर की मौत

शनिवार की देर रात गांदरबल इलाके में हथियार बंद आतंकियों ने टनल में घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में फहीमुन नासीर समेत सात कामगारों की मौत हो गयी

हाजीपुर. जम्मू कश्मीर में चल रहे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना श्रीनगर-सोनमर्ग टनल निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में गोली लगने से वैशाली जिले के एक कामगार की मौत हो गयी गयी. मृतक कटहरा थाना क्षेत्र के अबवाकरपुर गांव निवासी बहीउद्दीन नासिर का 52 वर्षीय पुत्र फहीमून नासिर बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में चल रहे टनल निर्माण कार्य में लगे वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड के अवाबकरपुर गांव निवासी फहीमून नासिर सेफ्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. बताया गया कि शनिवार की देर रात गांदरबल इलाके में हथियार बंद आतंकियों ने टनल में घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में फहीमुन नासीर समेत सात कामगारों की मौत हो गयी थी. सरकारी स्तर पर इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि वे पिछले छह साल में उस कंपनी में काम करते थे. मृतक पर ही घर का पूरा जिम्मेदारी थी. उसके चार बच्चे में दो बेटी और दो बेटे हैं. बताया गया कि ये हमला उस दौरान हुआ था, जब टनल में काम करने वाले मजदूर खाना खाने के लिए मेस में एकत्रित हुए थे. खाना खाने के दौरान ही तीन आतंकी मेस में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जब तक मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आतंकी अपना काम करके वहां से फरार हो गये. इस हमले में सात लोगों की मौत को गयी, जबकि पांच लोग घायल हैं. परिजनों ने बताया कि अगले माह सात नवंबर को मृतक की भतीजी की शादी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, तभी फहीमून की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार स्तब्ध हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें