हाजीपुर-बरौनी रेलखंड पर जोनल कार्यालय के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक समस्तीपुर जिले के सिवैसी गांव निवासी मो आफताब आलम के 20 वर्षीय पुत्र अहमद रजा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. सदर अस्पताल पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर चले गये.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आफताब रजा पैसेंजर ट्रेन से हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान रेलवे स्टेशन से महज चंद दूरी पर जोनल कार्यालय के पास अचानक ट्रेन से गिर गया. ट्रेन के नीचे आने से युवक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक ने मौके से ही जीआरपी को सूचना देकर बुलाया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के पास से बरामद मोबाइल का सिम दूसरे मोबाइल में लगाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह मोहद्दीनगर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से हाजीपुर आ रहा था. वहां से उसे दिल्ली जाना था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. युवक की मौत से पिता एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना था. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि जोनल कार्यालय के पास ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है