अगलगी में मृत छात्र के पिता को विद्यालय परिवार ने की मदद

बिदुपुर प्रखंड के नावानगर गांव में बीते 23 अप्रैल को हुई अगलगी की घटना में जान गवां चुके राजापाकर राजकीय मध्य विद्यालय के कक्षा नौ का छात्र बाजार निवासी मनोज साह के 15 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के परिजन को विद्यालय परिवार से सोमवार को सहायता के रूप में 26 हजार रुपये का चेक सौंपा गया. अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार को मदद करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:54 PM
an image

राजापाकर. बिदुपुर प्रखंड के नावानगर गांव में बीते 23 अप्रैल को हुई अगलगी की घटना में जान गवां चुके राजापाकर राजकीय मध्य विद्यालय के कक्षा नौ का छात्र बाजार निवासी मनोज साह के 15 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के परिजन को विद्यालय परिवार से सोमवार को सहायता के रूप में 26 हजार रुपये का चेक सौंपा गया. अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार को मदद करने की अपील की. मालूम हो कि सुधांशु अपने अपने माता और छोटे भाई के साथ रिश्तेदार के यहां गया था. उसी दौरान 23 अप्रैल को रसोई गैस में रिसाव से लगी आग से सुधांशु उसकी मां चंदा देवी और छोटा भाई हिमांशु झुलस गया था. इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गयी तथा मां और छोटा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दोनों का इलाज पीएमसीएच में जारी है. घटना की सूचना पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए झुलसे हुए लोगों की बेहतर इलाज के लिए मदद करने की ठानी. सोमवार को एचएम प्रभात कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने 26 हजार रुपये का चेक मृतक के पिता को सौंपा. वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसरा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मदद की है. इस अवसर पर शंभू प्रसाद सिंह, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, हरिनंदन कुमार, देवानंद दास, ऋषिदेव प्रसाद, शत्रुघ्न राय, दिलीप साह, अरशद आलम, कोमल वर्मा, प्रेमशिला कुमारी, किरण कुमारी, गीता कुमारी, रीता कुमारी, शीला, संगीता, मीना, बिंदु, रामरतन साह, संगीता, सुमित्रा, ललिता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version