Hajipur News : पातेपुर में स्कूटी सवार शिक्षक की सड़क हादसे में गयी जान

Hajipur News : बलिगांव थाना क्षेत्र के कुड़िया चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक गांव निवासी भागीरथ पासवान का पुत्र अमरेंद्र कुमार बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:07 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के कुड़िया चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक गांव निवासी भागीरथ पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार बताया गया है. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पर पहुंची बलिगांव थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक गांव निवासी प्राथमिक शिक्षक अमरेंद्र कुमार स्कूटी से पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलीनगर लेवढ़न अपनी ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान बहुआरा से कुड़िया चौक जाने वाले मार्ग पर चौक से महज 100 मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गये.

दो साल पहले मिली थी नौकरी

बताया गया कि दो साल पहले ही अमरेंद्र को नौकरी हुई थी. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि कुड़िया चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक शिक्षक की मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version