बिदुपुर में स्कॉर्पियो सवार ने लुटाये रुपये, लूटने के लिए मची अफरातफरी

बिदुपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों में सड़क पर फेंके हुए नोट मिलने की घटना के बाद रविवार की सुबह बिदुपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी. यहां थाना से महज कुछ ही दूरी पर माया राम हाट के समीप एक स्कॉपियो से सौ व […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2020 4:31 AM
an image

बिदुपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों में सड़क पर फेंके हुए नोट मिलने की घटना के बाद रविवार की सुबह बिदुपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी. यहां थाना से महज कुछ ही दूरी पर माया राम हाट के समीप एक स्कॉपियो से सौ व पांच सौ रुपये के कई नोट उड़ाये गये. सड़क किनारे के घर व दुकानों के लोगों ने रुपये भी लूटे. इस घटना के बाद बिदुपुर में चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि बिदुपुर पुलिस ने इस तरह की जानकारी से इन्कार किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मायाराम के समीप रविवार की अहले सुबह महनार की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो सवार ने गाड़ी पर से ही सौ एव पांच सौ रुपये के कई नोट बाहर फेंके. सड़क किनारे के घर व दुकान के लोगों ने रुपये भी लूटे. बताया जाता है कि एक राजद नेता ने दबंगई कर रुपये में अपनी हिस्सेदारी बटोरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो के पीछे पुलिस की भी गाड़ी थी, लेकिन स्कॉर्पियो का चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन समेत भाग निकला.

वहीं जिन लोगों ने रुपये लूटे, उन्होंने इसे मनगढ़ंत कहानी बताया. उनके अनुसार एक बाइक सवार जा रहा था जिसके जेब से तेज गति से गुजर रही बोलेरो की हवा के कारण सौ एवं पांच सौ के कई नोट गिर गये थे, जिसे लोगों ने उठाया है .प्रशासन को दोनों मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है. हालांकि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से मामले में पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है.

Exit mobile version