स्काउट-गाइड ने मतदाताओं के घर जाकर वोटिंग के लिए किया प्रेरित
वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में वैशाली विधानसभा क्षेत्र के वैशाली, गोरौल एवं पटेढी बेलसर प्रखंड में नोडल टीचर एवं स्काउट-गाइड कैडेटों द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
हाजीपुर. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में वैशाली विधानसभा क्षेत्र के वैशाली, गोरौल एवं पटेढी बेलसर प्रखंड में नोडल टीचर एवं स्काउट-गाइड कैडेटों द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ऋतुराज ने कहा कि जिस तरह से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली है, उसी तरह वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आशा के अनुरूप वृद्धि होगी. स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि मतदान में जो लोग रूचि नहीं रखते, उन्हें देश के प्रति लगाव नहीं है. मतदान करना संवैधानिक अधिकार है और इसका इस्तेमाल करके ही लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है. जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि जिस तरह से हाजीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में स्काउट-गाइड तथा नोडल शिक्षकों ने सेवा की मिसाल पेश की है, उसी तरह वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की सेवा में ये लगे रहेंगे. जागरूकता अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, मध्य विद्यालय बेलसर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साइन, मध्य विद्यालय ठीकहां, प्रोजेक्ट माध्यमिक विद्यालय गोरौल समेत अन्य विद्यालयों के स्काउट-गाइड एवं नोडल शिक्षकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदान के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण किया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. मध्य विद्यालय रुकमंजरी के स्काउट-गाइड और बच्चों ने स्काउट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में अभियान चलाया. बैंड बजाकर लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया गया. प्रखंड प्रभारी एवं नोडल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, जाहिद आलम, अजय कुमार, अनु कुमारी, उमेश कुमार सिंह, आरती सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. गोरौल प्रखंड के आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवरघाट में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट की ओर से रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर 25 मई को मतदान करने का आग्रह किया गया. स्काउट-गाइड के बच्चों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लेते हुए हम सब ने ठाना है, वैशाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है आदि नारे लगाये. अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण, राहुल कुमार चौधरी, अजीत कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, दीपांशु कुमारी, मधुमिता कुमारी, मो इमरान, इंद्रजीत कुमार, मो शहजाद समेत स्काउट-गाइडों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है