स्काउट-गाइड ने विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली यूनिट की ओर से वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गोरौल, पटेढ़ी बेलसर तथा वैशाली प्रखंड में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:19 PM
an image

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली यूनिट की ओर से वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गोरौल, पटेढ़ी बेलसर तथा वैशाली प्रखंड में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. वैशाली प्रखंड के मतैया उच्च विद्यालय के स्काउट-गाइडों ने गाइड कैप्टन अनु कुमारी के नेतृत्व में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान तथा नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं से वोट करने का अनुरोध किया. वहीं गोरौल में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. उधर आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवरघाट की स्काउट-गाइड यूनिट ने साइकिल रैली निकाली. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण व स्काउट-गाइड के सहायक जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्काउट-गाइडों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूमकर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगाते हुए मतदाताओं से अपने बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की. साइकिल रैली विद्यालय परिसर से निकलकर कटरमाला पंचायत के गोढिया हाट, बहादुरपुर, आदमपुर, कटरमाला मध्य विद्यालय, बेलवर हाट होते हुए विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई. लगभग छह किलोमीटर की साइकिल रैली में करीब पांच सौ स्कूली छात्राएं और स्काउट-गाइड कैडेट शामिल हुए.

अभियान के तहत स्काउट-गाइड ने वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया, जो दिव्यांग हैं या बूथ तक जाने में असमर्थ हैं. उन्हें बताया गया कि मतदान के दिन बूथ पर जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है. अभियान में विद्यालय के राहुल कुमार चौधरी, अजीत कुमार, राकेश कुमार, रामबाबू राम, ऋतुराज, पूर्णिमा कुमारी, मो जमालुद्दीन, पंकज कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, दीपांशु कुमारी, मधुमिता कुमारी, मो इमरान, इंद्रजीत कुमार, मो शहजाद सहित अन्य शामिल थे. भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गोरौल, पटेढ़ी बेलसर और वैशाली प्रखंड में 202 मतदान केंद्रों पर 418 स्काउट-गाइड कैडेटों को दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सेवा के लिए लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version