22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में भीषण जाम में फंसा एसडीएम का वाहन

महुआ बाजार में गुरुवार को लगे भीषण सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान पर्व-त्योहार को लेकर खरीदारी के लिए बाजार आये लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा.

महुआ. महुआ बाजार में गुरुवार को लगे भीषण सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान पर्व-त्योहार को लेकर खरीदारी के लिए बाजार आये लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा. गुरुवार को बाजार में तीज तथा चकचंदा पर्व की खरीदारी को लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण बाजार पूरी तरह से अस्त9व्यस्त हो गया. इसी दौरान बड़े वाहनों के परिचालन के कारण थाना चौक, गांधी चौक, गोला रोड, पातेपुर रोड, अनुमंडल तथा ताजपुर रोड में सुबह 10 बजे के बाद से रुक-रुक कर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ हद तक जाम को नियंत्रित कर लिया गया. दोपहर बाद अचानक गांधी चौक चारों तरफ से पूरी तरह जाम की चपेट में आ गया. इसके कारण एसडीएम का वाहन भी जाम में फंसा रहा. इस दौरान एएसआइ अजीत वर्मा, धनंजय चौधरी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने किसी तरह जाम हटाकर एसडीएम के वाहन को अनुमंडल कार्यालय के लिए रवाना किया. इसके थोड़ी ही देर बात दुबारा गांधी चौक पर जाम लग गया. इसके कारण गोला रोड के लोगों को भी घंटों जाम का सामना करना पड़ा. सड़क जाम के कारण साइकिल, बाइक तथा कार चालक ग्राहकों को नहीं रुकने के कारण विभिन्न दुकानदारों को व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें