hajipur news. महनार सीएचसी में दोपहर बाद एक भी डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत पर एसडीओ ने लिया संज्ञान
एसडीओ के संज्ञान लेने पर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अलका कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां पर एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे
महनार. महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार लगभग दो बजे के बाद पहुंचे मरीज व उनके परिजनों ने महनार एसडीओ नीरज कुमार से मोबाइल पर अस्पताल में एक भी चिकित्सक के नहीं रहने की शिकायत की. मरीज के परिजनों की सूचना पर महनार एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए तुंरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अलका कुमारी से संबंधित समस्या की जानकारी मांगी. एसडीओ के संज्ञान लेने पर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अलका कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां पर एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड और लिपिक ललित कुमार ने बताया कि ओपीडी में तैनात चिकित्सक अपनी ड्यूटी के बाद लगभग दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चली गये, लेकिन तब तक दूसरे डाक्टर नहीं पहुंचे. लगभग एक घंटा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं थे. वहीं मौके पर मौजूद मरीजों ने अस्पताल में अक्सर चिकित्सक नहीं रहने और यूनानी, फिजियो थैरेपिस्ट, होमियोपैथी के सिर्फ एक चिकित्सक द्वारा ओपीडी और आपातकालीन सेवा करने की बात कही. लोगों ने यह भी बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक भी आपातकालीन ड्यूटी में दो तीन दिन ही उपस्थित रहते हैं. शेष दिनों में आयुष, यूनानी होमियोपैथी और फिजियोथैरेपिस्ट ही ड्यूटी करते हैं. इस संबंध में महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी एसडीओ और सिविल सर्जन को दी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है