पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाने की पुलिस अभिरक्षा से गायब किशोरी का गुरुवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं इस मामले की जांच करने गुरुवार को सदर 2 लालगंज के एसडीपीओ गोपाल मंडल पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की तथा मामले की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने इस केस के आइओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाने से गायब लड़की का जल्द से जल्द पता लगाकर बरामद करें. गायब होने की घटना मंगलवार की सुबह की बतायी गयी है. जानकारी के बीते माह 21 अगस्त को थाना क्षेत्र के राम मठ गांव निवासी एक व्यक्ति ने बेलसर थाने में अपनी 15 वर्षीया पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में गांव के ही शादीशुदा संजय सहनी पर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. प्राथमिकी में उसके परिवार वालों पर भी अपहरण करने में साथ देने का आरोप लगाया था. बेलसर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. बीते सोमवार को पुलिस ने अपहृत किशोरी को नाटकीय ढंग से बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत करने वाली थी, परंतु किसी कारण से सोमवार को अपहृता का बयान कोर्ट में दर्ज नहीं हो सका, जिसके बाद पुलिस अपहृत किशोरी को पुलिस अभिरक्षा में थाना ले आयी, लेकिन मंगलवार की सुबह किशोरी अचानक थाने से ही गायब हो गयी. किशोरी के गायब होने बाद पुलिस हरकत में आयी और काफी खोजबीन की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोरी का पता लगाने में असफल रही है. किशोरी के परिजन थाने से ही फिर से अपहरण कर लेने का आरोप लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है. वहीं इस मामले की जांच करने पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी, जो भी पुलिस पदाधिकारी दोषी होंगे उस पर एक्शन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है