आज से तीन केंद्रों पर शुरू होगा मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण

जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव कार्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण के लिए तीन केंद्र बनाये गये है, जहां चार से 16 मई तक मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:53 PM

हाजीपुर. जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव कार्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण के लिए तीन केंद्र बनाये गये है, जहां चार से 16 मई तक मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को मोबाइल में बूथ एप चलाने, इवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान मशीन में आने वाली त्रुटियां और उसका निवारण, मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय मशीनों को रिप्लेसमेंट करने के तरीके, पीठासीन पदाधिकारी और मतदान अधिकारी को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर बरती जाने वाली सावधानियां, प्रशासनिक व्यवस्था में सामग्री वितरण केंद्र एवं उपस्थित होने का समय की जानकारी, सामग्री प्राप्ति काउंटर एवं वापसी सामग्री जमा करने, इवीएम को सील करने आदि की जानकारी दी जायेगी. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न कराने के लिए तीनों केंद्रों पर पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की तैनाती की गयी है. मालूम हो कि मतदान कर्मियों को जिला स्तर पर दो प्रशिक्षण और सामग्री वितरण स्थल पर संबंधित प्रखंड में तृतीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाना है. जिसमें प्रथम चरण का प्रशिक्षण चार से 13 अप्रैल तक दिया जा चुका है. दूसरे चरण का प्रशिक्षण चार से 16 मई तक जिले के तीन केंद्रों पर दी जायेगी. जिला मुख्यालय के राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज, राम बालक राय कॉलेज और श्री मुल्कजादा सिंह उच्च विद्यालय को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. बताया कि विभाग की ओर से कोषागार में भंडारित इवीएम को प्रशिक्षण स्थल तक ले जाने के लिए सभी केंद्रों पर दो-दो कर्मी और एक दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तीन-तीन प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ कई कर्मियों को तैनात किया गया है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि चार मई को केवल दो केंद्रों पर ही प्रशिक्षण शुरू होगा. जिसमें केवल उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र पर बैलेट से मतदान करेंगे कर्मी : मतदान कार्य में लगे कर्मियों को प्रपत्र 12 के आधार पर डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा देने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को शुक्रवार को समाहरणालय सभागार प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने के लिए पदाधिकारियों सहित सात कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. बताया गया कि पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी शनिवार को प्रशिक्षण के दौरान केंद्र पर बने फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे. वहीं हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण नौ मई से और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 16 मई को होगा. प्रशिक्षण के समय मतदान कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे. पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कोषांग की ओर से वर्गवार सूची बनाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version