बीएलओ के साथ सेक्टर पदाधिकारी मतदाताओं को देंगे मतदान से जुड़ी जानकारी
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के साथ एक अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
हाजीपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के साथ एक अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शनिवार की ट्रेनिंग के बाद सभी सेक्टर पदाधिकारी नियमित रूप से बीएलओ को लेकर घूमना शुरू कर दें. मतदाताओं को मतदान की तिथि 20 मई तथा समय सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक मतदान की जानकारी जरूर दें. वोटर कार्ड नहीं होने की स्थिति में भी लोग मतदान करें, इसके लिए वैकल्पिक पहचान पत्र के बारे में बताएं. उनसे अनुरोध करें कि मतदान के दिन वोट अवश्य दें. कहा कि बीएलओ के साथ जिस कर्मी को लगाया गया है, उसे साथ लेकर घूमना सुनिश्चित करें. शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण जरूर कराएं. डीएम ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा का ईवीएम कमिशनिंग हाजीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कराया जाएगा. पातेपुर क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी तथा वैशाली क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी भी कमिशनिंग में उपस्थित रहेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है