hajipur news. नशीली दवा के साथ नशाखुरानी गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

सराय थाना की पुलिस ने भोजपट्टी गांव से किया बदमाशों को गिरफ्तार, गिरोह के फरार बदमाशाें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:41 PM

हाजीपुर

. जिले की पुलिस अवैध मादक पदार्थ के सेवन, खरीद-बिक्री, भंडारण, नशा खुरानी गिरोह तथा बड़े नशे के कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान सराय थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा खुरानी गिरोह के सात सदस्याें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस गिरोह के एक सदस्य के बथान से नशे के उपयोग में लाई जाने वाली दवा के साथ लोगों को बेहोश करने वाली 200 एमएल दवा की सीसी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना की पुलिस को नशाखुरानी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आसूचना संकलन करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में बीते रविवार को सराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशाखुरानी गिरोह के सरगना बसंत पासवान एवं उसके गिरोह के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया था. बताया गया कि जब छापेमारी दल सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी गांव स्थित बसंत पासवान के घर छापेमारी करने पहुंची तो उसने गांव के लोगों को जुटा कर पुलिस बल के साथ हाथापाई करने लगा. इसके बाद पुलिस ने बसंत पासवान समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ऑटो या अन्य वाहनों में बैठा कर बेहोश करने के बाद यात्रियाें का लूट लेते थे सामान

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ करने पर अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि गिरोह के सदस्य यात्रियों को ऑटो, कार या अन्य वाहनों में बैठाने के बाद मौका पाकर खाने पीने की चीजों में नशा की दवा मिला कर खिला देते थे एवं बेहोश हाेने पर सारा सामान लूट लेते थे. बताया गया कि बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर जंक्शन से जंदाहा जाने वाले एक यात्री को नशा का सामान खिलाकर बेहोश करने के बाद महुआ रोड में उतार दिया था. इससे पहले भी गांधी सेतु से एक यात्री को कुम्हरार जाने के क्रम में लूट लिया था. बताया गया कि गिरफ्तार रामेश्वर राय उर्फ टिकिया के एवं संजीव कुमार उर्फ टुटला के विरुद्ध पटना के पत्रकार नगर थाना में नशाखुरानी के एक मामले दर्ज पाए गए है.

इन बदमाशाें की हुई है गिरफ्तारी

रामेश्वर राय उर्फ टिकिया, पिता- स्व रघुनाथ राय, ग्राम- भोजपट्टी, थाना- सरायबसंत पासवान, पिता- स्व चंद्रदीप पासवान, ग्राम- भोजपट्टी, थाना-सराय

सूरज कुमार, पिता- बसंत पासवान, ग्राम- भोजपट्टी, थाना-सराय

रंजय कुमार, पिता-बसंत पासवान, ग्राम-भोजपट्टी, थाना-सरायसंजय पासवान, पिता-बसंत पासवान, ग्राम-भोजपट्टी, थाना-सराय

रामदेनी पासवान, पिता- स्व गणेश पासवान, ग्राम- भोजपट्टी, थाना-सरायसंजीव कुमार उर्फ टुटला, पिता- स्व जवाहर पासवान, ग्राम-भोजपट्टी, थाना-सराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version