हाजीपुर. डीएम यशपाल मीणा के विरुद्ध अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जिले के सभी प्रखंडों के सीओ, राजस्व पदाधिकारी व कर्मियों ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. वहीं कई सामाजिक संगठन अब डीएम के समर्थन में आगे आ गये हें. रविवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगाें ने शहर के सुभाष चौक के समीप डीएम के समर्थन में मानव शृंखला का निर्माण किया.
अंबेडकर विकास मंच और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने मानव शृंखला का निर्माण किया. मानव शृंखला में शामिल लोगों ने अपने हाथों में दाखिल खारिज में घूस, ऑनलाइन में घूस, परिमार्जन के नाम पर घूस, सीईओ एवं राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्य में लेट लतीफ और डीएम के समर्थन से संबंधित तख्तियां ले रखा था. इस दौरान अखिल भारत सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले डीएम के ऊपर आरोप लगाना राजनीति से प्रेरित प्रतीत हो रहा है. डीएम के नेतृत्व में जिले नाम कई उपलब्धियां दर्ज है. कहा कि लंबित मामले को लेकर आम जनता की ओर से पूर्व में हजारों शिकायत दी जा चुकी है. वहीं अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने कहा की डीएम की कार्य प्रणाली से काफी लाभान्वित है. जनता उनके काम से खुश एवं प्रभावित है. उनके नेतृत्व में मतदाता सूची एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जिले को सम्मान दिलाया. आम जनता का काम उचित समय में एवं सभी विभागों का मुकम्मल समीक्षा इसके कारण सरकार की लगभग योजनाओं को कार्यान्वित करते हुए आमजन को लाभ दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक ने कहा कि अंचलाधिकारी ने डीएम ने आरोप लगाकर एक गलत परंपरा की शुरुआत की है. मानव शृंखला में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक राम, राहुल कुमार, गौतम राम, गोलू कुमार, मनोज राम, महेश राम, गौतम कुमार, सुरेश राम, सागर सत्यदेव, उदय कुमार, मुन्ना राम, बबलू राम, विकास कुमार, राजन कुमार, राजू राम, बिहार राज्य राउत मेहतर पंचायत के सरदार अरुण राम, अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है