दो पक्षों के बीच विवाद में हुई कई राउंड फायरिंग, दहशत का माहौल

नगर थानांतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के देवराज पथ जाने वाले मार्ग पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:30 PM
an image

हाजीपुर. नगर थानांतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के देवराज पथ जाने वाले मार्ग पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि किसी को गोली लगने की सूचना नही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हथसारगंज ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार हथसारगंज ओपी क्षेत्र के देवराज पथ मार्ग निवासी श्रवण कुमार तथा मनीष कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर शांत करा दिया. बताया गया कि घटना के कुछ देर बाद ही मनीष कुमार अपने आठ-10 साथियों के साथ श्रवण के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर मनीष पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा. गोली चलते ही लोग दहशत में आ गये.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने पर लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. बताया गया कि फायरिंग से पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. इधर घटना की सूचना मिलते हो नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये हैं. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि देवराज पथ पर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version