hajipur news. शराब मामले में युवक को फंसाने व हिरासत में लेने पर थानाध्यक्ष सस्पेंड
मानपुरा गांव से टैंकर में छिपा कर भारी मात्रा में लायी गयी विदेशी शराब पुलिस ने की थी जब्त, गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
पटेढी बेलसर.
शराब बरामदगी मामले में निर्दोष युवक को हिरासत में लेने पर बेलसर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के आचरण को संदिग्ध मानते हुए एसपी हरकिशोर राय ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. रविवार की रात बेलसर थाना के अवर निरीक्षक सुरेश साह ने पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव से तेल टैंकर में छिपा कर भारी मात्रा में लायी गयी विदेशी शराब को जब्त किया था. इस मामले में एसआइ सुरेश ने करनेजी गांव के पिंटू सिंह, सनोज सिंह, अजय राय तथा वैशाली थाना क्षेत्र के गुड्डू पासवान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस के आइओ एसआइ राहुल कुमार ने सोमवार को नामजद आरोपित सनोज सिंह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था, जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बेलसर थाना पर पहुंच कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की थी.जांच में निर्दोष पाया गया था युवक
शराब कांड में निर्दोष युवक को फंसाने और थाना पर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल जांच के लिए बेलसर थाना पहुंचे थे. जांच के दौरान ग्रामीणों ने एसडीपीओ के समक्ष पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे. जांच के दौरान आरोपित युवक को प्रथमदृष्टया निर्दोष पाया गया था. इसके बाद उसे बांड भराकर छोड़ दिया गया था. पूरे प्रकरण में थानाध्यक्ष के अलावा केस के वादी तथा दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के भी आचरण संदिग्ध पाये गये, जिसकी रिपोर्ट एडीपीओ ने एसपी को सौंपा थी. रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. थाना में पदस्थापित दो से तीन पुलिस पदाधिकारी भी मामले में जांच के दायरे में हैं. शराब बरामदगी में निर्दोष युवक की गिरफ्तारी व इसके विरोध में आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है