11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से बीमार छात्र की मौत

महनार थाना क्षेत्र की गोरिगामा पंचायत में भीषण गर्मी की चपेट में आने से बीमार एक स्कूली बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 16 वर्षीय विवेक कुमार गोरिगामा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी देवेंद्र राय का पुत्र था.

महनार थाना क्षेत्र की गोरिगामा पंचायत में भीषण गर्मी की चपेट में आने से बीमार एक स्कूली बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 16 वर्षीय विवेक कुमार गोरिगामा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी देवेंद्र राय का पुत्र था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार विवेक उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरिगमा में नौवीं कक्षा का छात्र था. बीते सोमवार को स्कूल से लौटने के दौरान वह गर्मी के कारण रास्ते में बेहोश हो गया था. परिजन उसे सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये. वहीं जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ था, तो परिजनों को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि विवेक कुमार पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहा था. उसका इलाज भी कराया जा रहा था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह दो भाइयों में सबसे छोटा था. मौत पर मुखिया संगीता सिंह, खन्ना सिंह, सरपंच शीला देवी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें