हाजीपुर/बिदुपुर . बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक पखवारा पूर्व हुए दो हत्याकांडों में शामिल छह बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार की शाम एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि बीते 12 सितंबर को अपराधियों ने बिदुपुर थाना के चकसिकंदर निवासी अवधेश भगत के पुत्र विपिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं बीते 14 सितंबर को लूटपाट के दौरान बहुआरा निवासी डिलिवरी बॉय राकेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इन दोनों घटनाओं के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनायी गयी थी. टीम में बिदुपुर थाना की पुलिस एवं डीआइयू भी शामिल थी. जांच के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल बदमाश बिदुपुर थाना के चेचर गांव के पंचायत भवन में अपराध की साजिश रचने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर वहां से छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से दो कट्टा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल व तीन चोरी की बाइक बरामद की गयी है. लूट की रच रहे थे साजिश : पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे सभी बैंक लूट की साजिश रचने के लिए चेचर गांव के पंचायत भवन में जुटे थे. पूछताछ के दौरान पकड़े गये पवन,अनुज, श्रवण, धीरज और प्रणव ने बीते 12 सितंबर को विपिन कुमार हत्याकांड तथा पवन, अनुज, श्रवण और धीरज ने बीते 14 सितंबर को डिलिवरी बॉय राकेश कुमार की हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये बदमाश विवेक कुमार ने बीते 22 अगस्त को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में दो हजार रुपये व मोबाइल लूट तथा 28 अगस्त को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर में भारत फाइनेंस के मैनेजर से कलेक्शन के रुपये लूटने मेंं अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. धीरज कुमार और श्रवण कुमार समस्तीपुर के पटोरी थाने के धमौन और पवन कुमार, अनुज कुमार, प्रणव कुमार व विवेक कुमार बिदुपुर के नान्हकचक के निवासी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है