Hajipur News:पिकअप वैन लूट में छह बदमाश गिरफ्तार

वैशाली जिले के सदर थाने के चंद्रालय के समीप पिकअप वैन लूट मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस, एक लूटा हुआ मोबाइल व लूट के पिकअप वैन बरामद किया गया है. सभी बदमाश सीवान, छपरा और बेगूसराय के रहने वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:24 PM

हाजीपुर. सदर थाने के चंद्रालय के समीप से करीब तीन माह पहले खीरा लोड पिकअप वैन लूट मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार कारतूस, एक लूटा हुआ मोबाइल व लूट के पिकअप वैन को बरामद किया है. पकड़े गये सभी बदमाश सीवान, छपरा और बेगूसराय के रहने वाले बताये गये हैं. ये सभी माल लोड गाड़ियों की रेकी करने के बाद सुनसान स्थान पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. यह जानकारी शनिवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की आधी रात के बाद करीब 01:05 बजे सदर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्तीपुर स्कूल के समीप पांच-छह बदमाश हथियार के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश वहां से भागने लगे. इस दौरान पुलिस टीम ने खदेड़ कर निशांत कुमार सिंह, रंजन कुमार, सुभम कुमार उर्फ छोटू और मिलन कुमार समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान निशांत कुमार सिंह के पास से एक लोडेड कट्टा, रंजन कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा तथा सुभम कुमार उर्फ छोटू एवं मिलन कुमार के पास से एक-एक कारतूस बरामद किया गया.

मिलन पर दर्ज हैं कई मामले

पुलिस के अनुसार पकड़े गये दरियापुर के मिलन कुमार के विरुद्ध पटना, सारण और वैशाली जिले के थाने में चार मामले दर्ज हैं. उसके विरुद्ध पटना के दीघा और सारण के परसा थाने में एक-एक तथा वैशाली जिले के सदर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गये अन्य बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version