Hajipur News : उपस्थिति में छेड़छाड़ करनेवाले देसरी के छह शिक्षक निलंबित

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार शशि रंजन ने देसरी प्रखंड क्षेत्र की आजमपुर पंचायत के विद्यालय में तैनात छह शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप में स्कैनर फोटो के माध्यम से उपस्थिति एवं प्रस्थान दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:04 PM
an image

देसरी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार शशि रंजन ने देसरी प्रखंड क्षेत्र की आजमपुर पंचायत के विद्यालय में तैनात छह शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप में स्कैनर फोटो के माध्यम से उपस्थिति एवं प्रस्थान दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. आजमपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, आजमपुर के विशिष्ट शिक्षक प्रभात कुमार पंकज, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय अध्यापक ट्री 2 के कृष्ण कुमार चौधरी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आजमपुर बीपीएससी ट्री 1 विद्यालय अध्यापिका अमृता सिंह, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ट्री 1 विद्यालय अध्यापिका कुमारी पूजा सिंह, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय बीपीएससी ट्री 1 के विद्यालय अध्यापिका रागिनी सिंह, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आजमपुर विद्यालय के बीपीएससी ट्री 1 के विद्यालय अध्यापक सुनील कुमार सिन्हा को इ-शिक्षा कोष एप पर स्कैनर फोटो के माध्यम से उपस्थिति एवं प्रस्थान दर्ज कर विभाग के साथ धोखाधड़ी करने, अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के आरोप में बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन के साथ ही सभी शिक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र क गठित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version