HAJIPUR NEWS : छह टन भांग लोड ट्रक जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

HAJIPUR NEWS : जिले की पुलिस अवैध नशीले पदार्थ के सेवन, निर्माण, क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान चांदपुरा थाने की पुलिस ने चांदपुरा मोड़ के पास से छह टन भांग का चूर्ण लोड एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:38 PM
an image

हाजीपुर. जिले की पुलिस अवैध नशीले पदार्थ के सेवन, निर्माण, क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान चांदपुरा थाने की पुलिस ने चांदपुरा मोड़ के पास से छह टन भांग का चूर्ण लोड एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तस्करों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास का पता चला है. इस धंधे में संलिप्त अन्य धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. बताया गया कि बीते बुधवार की शाम चांदपुरा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि चकौसन की ओर से भांग का चूर्ण लोड एक ट्रक महनार की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ चांदपुरा मोड़ के पास पहुंच गये. पुलिस को देखते ही एक ट्रक का चालक तथा दो अन्य व्यक्ति ट्रक से कूद कर भागने लगे. भाग रहे दो लोगों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वहीं तीसरा धंधेबाज भागने में सफल हो गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब तलाशी ली तो ट्रक पर पीसा हुआ भांग 105 बोरे में कुल छह टन बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार हुए तीसरे धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया.

इन धंधेबाजों की हुई है गिरफ्तारी

राजेंद्र यादव, पिता- स्व संतराम यादव, ग्राम शमसेरिया, थाना- मुसाफिर, जिला- अमेठी, उत्तरप्रदेश

अनिल कुमार, पिता- राज बल्लभ शर्मा, ग्राम-नावानगर, थाना- बिदुपुर अनिल राय, पिता- लालबाबू राय, ग्राम- बभनगामा जहांगीरपुर, थाना- चांदपुरा

गिरफ्तार धंधेबाजों का पूर्व में रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि चांदपुरा गांव के अनिल राय के विरुद्ध चांदपुरा थाने में एससी/एसटी मामले के एक, मारपीट मामले के दो तथा मद्य निषेध अधिनियम के तहत एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. वहीं दूसरा धंधेबाज राज बल्लभ शर्मा के पुत्र अनिल कुमार के विरुद्ध बिदुपुर थाने में आर्म्स बरामदगी मामले में एक तथा मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले दर्ज हाेने की जानकारी मिली है. पुलिस अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. पुलिस ने पीसा हुआ भांग लोड ट्रक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version