मालूम हो कि बीते 23 अप्रैल को दोपहर बाद संजीत साह के घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गयी थी. अगलगी की इस घटना में लीला देवी, सोनम देवी, सुधांशु कुमार, हिमांशु कुमार, चंदा देवी, शिव कुमार, लक्ष्मी कुमारी एवं राजन कुमार समेत एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले बिदुपुर पीएचसी और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया था. सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इस घटना के दूसरे दिन शिव कुमार और लक्ष्मी कुमारी, दो बच्चों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. परिजन भी इन दोनों की मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि बीते 28 अप्रैल को संजीत साह की पत्नी सोनम देवी एवं भांजा सुधांशु कुमार पिता मनोज साह की मौत हो गयी थी. बीते बुधवार की सुबह स्व महेश साह की पत्नी लीला देवी एवं बुधवार की रात एवं महेश साह के पुत्र राजन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. फिलहाल हिमांशु कुमार और चंदा देवी का इलाज चल रहा है. उनकी भी हालत चिंताजनक बतायी गयी है. अगलगी की घटना में झुलसे एक ही परिवार के आठ में से छह लोगों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है