12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमोनियम गैस के रिसाव से मची अफरातफरी

हाजीपुर : महनार मुख्य मार्ग पर नावानगर गांव स्थित वैशाली कोल्ड स्टोर के निकट मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कोल्ड स्टोर से अचानक धुएं की तरह अमोनियम गैस निकलने लगी. जैसे ही गैस का रिसाव हुआ, आसपड़ोस के गांव के लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ […]

हाजीपुर : महनार मुख्य मार्ग पर नावानगर गांव स्थित वैशाली कोल्ड स्टोर के निकट मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कोल्ड स्टोर से अचानक धुएं की तरह अमोनियम गैस निकलने लगी. जैसे ही गैस का रिसाव हुआ, आसपड़ोस के गांव के लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर भागने लगे. कुछ देर के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. जिस किसी को लोगों ने देखा, सभी अस्पताल की ओर भाग रहे थे. सूचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बीडीओ ने स्थिति को भांपते हुए कुछ समय के लिए हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर आवागमन रोक दिया. हालांकि कुछ घंटों के बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो आवाजाही शुरू कर दी गयी. क्या है पूरा मामला हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के किनारे नावानगर के समीप स्थित वैशाली कोल्ड स्टोर से बीते तीन दिनों से दुर्गंध आ रही थी.

आस-पड़ोस के लोगों ने जब संचालक प्रमोद सिंह से इस बात की शिकायत की, तो उन्होंने लोगों को कोल्ड स्टोर में आलू सड़ने से दुर्गंध आने की बात कहते हुए लोगों की शिकायत पर अमल नहीं किया. मंगलवार की सुबह अचानक कोल्ड स्टोर से धुआं जैसा निकलने लगा, मानो कोल्ड स्टोर में आग लगी हो. कुछ ही पल में आसपास के गांव में रहने वाले लोगों के दम घुटने लगे एवं आंखों से आंसू टपकने लगे. लॉकडाउन के कारण घर में रह रहे लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल कर चिल्लाते हुए अस्पताल की ओर भागने लगे. इधर जैसे ही इस बात की सूचना बीडीओ को मिली, वे थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के पहुंचते ही संचालक की पहल पर मजदूरों ने काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. कैसे हुआ गैस का रिसाव कोल्ड स्टोर संचालक ने बताया कि चार्ज करने के दौरान अमोनियम गैस के रबर का पाइप अचानक फट गया जिससे होकर काफी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा.

हालांकि बाद में कोल्ड स्टोर में कार्यरत मजदूरों की सहायता से उक्त गैस के टैंक को उठाकर पानी से भरे टैंक में डाल दिया गया, जिससे रिसाव बंद हुआ. दर्जनों पालतू जानवर हुए बेहोश कोल्ड स्टोर के आसपास नावानगर, श्यामपुर दयाल, बिहवारपुर, मधुरापुर, विशनपुर आदि गांवों के लोग गैस के रिसाव होते ही अपने-अपने घर छोड़ कर फरार हो गये. लेकिन, उनलोगों के दरवाजे पर बंधे उनकी बकरी व अन्य जानवर अमोनियम गैस की चपेट में आने से मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. हालांकि बाद में प्राथमिक उपचार के बाद बेहोश हुए दर्जनों जानवरों को होश आया. इसके बाद पशुपालक किसानों को राहत मिली. संचालक की लापरवाही से हुई घटना बिहवारपुर गांव के देवेंद्र दास समेत कई लोगों ने बताया कि कोल्ड स्टोर रिहाइशी इलाके में चलाया जा रहा है जिससे लोगों में हमेशा खतरा बना रहता है.

वहीं कोल्ड स्टोर में गैस की चार्जिंग के लिए एक भी इंजीनियर तैनात नहीं है. संचालक खुद गैस की चार्जिंग करते हैं, जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन-चार दिनों से गैस रिसाव के कारण दुर्गंध फैल रही थी, जिसकी शिकायत संचालक से लोगों ने की, लेकिन संचालक ने शिकायतकर्ता को डाट-फटकार का भगा दिया. लोगों का आरोप था कि शिकायत के बाद ही अगर संचालक व कोल्ड स्टोर के कर्मी जांच-पड़ताल करते, तो इस प्रकार का हादसा नहीं होता. क्या कहते हैं पदाधिकारी बीडीओ प्रशांत कुमार एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पाइप फट जाने से गैस लीक हो गयी थी. इसके कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी थी. अब स्थिति नियंत्रण में है. इस संबंध में जिला मुख्यालय में संबंधित पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. गैस निरोधक टीम के आने के बाद ही कोल्ड स्टोर चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें