Train Accident: बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के दो डिब्बे से अचानक निकलने लगा धुंआ, टला बड़ा हादसा

Train Accident: बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के कारण दो डिब्बे से अचानक धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए. फाल्ट को ठीक कर लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया

By Paritosh Shahi | January 3, 2025 7:23 PM

Train Accident: हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के बिदुपुर-चक सिकंदर के बीच ढाला संख्या 44 के पास तकनीकी खराबी के कारण बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग हो गयी. इस दौरान ट्रेन के दो डिब्बे के बीच से धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आरपीएफ के कर्मी की सूचना पर पहुंची मैकेनिकल टीम फाल्ट को ठीक कर लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक घटना पर क्या बोले

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के करीब हाजीपुर स्टेशन से खुली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के बिदुपुर स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी कि ट्रेन पर तैनात आरपीएफ के कर्मी शाहीर अली की नजर ट्रेन के दो डिब्बे के बीच से निकल रही धुंआ पर पड़ी. ट्रेन से धुंआ निकलने की सूचना आरपीएफ कर्मी ने तत्काल बिदुपुर ट्रेन मैनेजर को दी.

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

कई ट्रेनों को रोका गया

सूचना मिलते ही ट्रेन मैनेजर ने ढाला संख्या 44 के पास ट्रेन को रुकवा कर इसकी जानकारी हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक को दी. जानकारी मिलते ही हाजीपुर से मैकेनिकल टीम, प्वाइंट्स मेन तथा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गए, बताया गया कि मैकेनिकल टीम ने लगभग एक घंटे में ट्रेन के फाल्ट को ठीक कर दिया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए उस रूट के अन्य ट्रेनों को अगले स्टेशन पर ही रोक लिया गया था. इस दौरान कई ट्रेनों की आवागमन बाधित हुई. (कैफ अहमद, हाजीपुर)

इसे भी पढ़ें: hajipur news. पीएम आवास योजना में नये लाभुकों को जोड़ा जायेगा, घर-घर जायेंगे सर्वेयर

Next Article

Exit mobile version