हाजीपुर . भगवानपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हांसी केवल गांव में वाहन चेकिंग के दाैरान गांजा के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में भगवानपुर थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी एसपी ने मीडिया को दी. बताया गया कि बुधवार की शाम भगवानपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासी रामनाथ सहनी के पुत्र धवन कुमार बाइक से थैला में मादक पदार्थ गांजा लेकर ईमादपुर चौक के तरफ सप्लाई करने जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने डायल 112 के सहयोग से हांसी-केवल मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान ही एक युवक बाइक से थैला लेकर आता दिखाई दिया. पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक से बरामद सामान के बारे में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. पुलिस ने थैले से 6.330 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से गांजा, एक बाइक तथा एक मोबाइल जब्त किया है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है