HAJIPUR NEWS : बिदुपुर में स्नैक कैचर टीम ने पकड़ा रसेल वाइपर सांप
HAJIPUR NEWS : बिदुपुर प्रखंड की रहिमापुर पंचायत की इस्माइलपुर गांव से स्नैक कैचर टीम ने विषैले सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति रसेल वाइपर को पकड़ा है. बताया जाता है कि इस सांप के काटने के पांच मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है.
बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड की रहिमापुर पंचायत की इस्माइलपुर गांव से स्नैक कैचर टीम ने विषैले सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति रसेल वाइपर को पकड़ा है. बताया जाता है कि इस सांप के काटने के पांच मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है. जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर गांव के शत्रुध्न कुमार सिंह के घर में सांप मिलने की सूचना वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को दी गयी. उनके द्वारा स्नैक कैचर टीम को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद स्नैक कैचर श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ा. उन्होंने बताया कि यह सांप बहुत ही खतरनाक है.
कहा कि कोई भी सांप काटने के बाद सीधे स्थानीय अस्पताल जायें. झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े. इसके कारण देर होने से जान चली जाती है. वहीं उन्होंने मच्छरदानी लगा कर सोने की सलाह दी. बताया गया कि सर्प प्रजाति के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में रसेल वाइपर का नाम आता है. अन्य सांपों से खतरनाक माने जाने वाला रसेल वाइपर भारतीय सांपों की तरह अंडे देने की बजाय सीधे बच्चे देता है, वो भी एक दो नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में, जिससे जहरीले सांपों की संख्या दोगुनी हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ बिदुपुर से भी गेंहूमन सांप का रेस्क्यू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है