हाजीपुर . अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ऋतु कुमारी ने शनिवार को हाजीपुर मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला वार्ड का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान महिला बंदी अनीता देवी, जयकल देवी, प्रमिला देवी, मीना देवी, रिंकू देवी, अनीता देवी, आशा देवी से उन्होंने बात की. महिला बंदियों ने उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं की जानकारी दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राधिकार की सचिव ने जेल अधीक्षक को संबंधित महिला बंदियों से संबंधित विस्तृत डाटा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पुरुष बंदी राम अवतार भगत, चुटकुल सहनी एवं रामप्रीत राय ने भी अपनी समस्या बतायी. प्राधिकार की सचिव ने कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं के तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सफाई संतोषजनक पायी गयी. जेल में स्थित किचन, हॉस्पिटल आदि का भी निरीक्षण किया गया और संतोषजनक पाया गया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर फैज कादरी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि जेल परिसर में टेलीफोन बूथ तथा सैलून आदि की सुविधा भी उपलब्ध है तथा रेडियो दोस्ती नामक प्रोग्राम भी चलाये जा रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जेल अधीक्षक से 18 महीने से ज्यादा सजा प्राप्त बंदियों का विस्तृत डाटा की मांग की. निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक रूपक कुमार, उपाधीक्षक भजनलाल दास, सहायक अधीक्षक पंकज कुमार एवं शालिनी, डॉक्टर फैज कादरी, नंदकुमार दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है