24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonepur Mela: सोनपुर मेला में बीयर न मिलने से भैंसा हुआ सुस्त, कीमत दो करोड़ से अधिक

Sonpur Mela: बिहार में लगे सोनपुर मेले में लगभग दो करोड़ का मुर्रा नस्ल का भैंसा लाया गया है. जानकारी के मुताबिक ये भैंसा शराब पीता है.

Sonepur Mela: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से दो करोड़ पांच लाख रुपए कीमत का मुर्रा नस्ल का भैंसा आया है. इसका नाम राजा है. मेला में ये भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग लाइन में लगकर इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण यह भैंसा सुस्त हो गया है. इसके मालिक रामजतन यादव ने बताया कि यह संतरा, गेहूं, दाल, चना, दलिया खाता है और घी पीता है. इसके साथ ही राजा को डेली दो बीयर भी दी जाती है. बिहार में शराबबंदी के कारण इसे बीयर नहीं मिल पा रहा है, जिससे भैंसा सुस्त हो गया है.

Raja Buffalo News
Sonepur mela: सोनपुर मेला में बीयर न मिलने से भैंसा हुआ सुस्त, कीमत दो करोड़ से अधिक 2

मालिक बोला- अनंत सिंह खरीद सकते हैं

भैंसे के मालिक रामजतन यादव का कहना है कि एक दिन पहले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी. वह यहां छोटे सरकार के नाम से फेमस हैं. उन्होंने राजा को देखा. उनका कहना कि मेरा भैंसा 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, जिसको सिर्फ अनंत सिंह ही खरीद सकते हैं. उनके अलावा बिहार में कोई दूसरा आदमी ये भैंसा नहीं खरीद सकता है. आज अनंत सिंह सोनपुर घूमने आये थे, लेकिन उन्होंने भैंसा नहीं खरीदा.

इसे भी पढ़ें: Gaya: बदल जाएगा गया जंक्शन का नक्शा, जानें यात्रियों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें