Sonepur Mela में कैलाश खेर के गानों पर झूमे दर्शक, बोले- बिहार भगवान की धरती है

Sonepur Mela: बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने शनिवार को सोनपुर मेला में परफॉर्म किया. उनके शानदार गानों पर लोग झूमते नजर आये.

By Paritosh Shahi | November 30, 2024 10:39 PM

Sonepur Mela: सोनपुर मेला लाइव कंसर्ट में अपने आवाज का जादू चलाने के लिए बॉलीवुड गायक कैलाश खेर बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भगवान ही गाना गवाते हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “बिहार आए हैं. यह भगवान की धरती और ऐतिहासिक नगरी है. बिहार में जब भी किसी उत्सव में हम आते हैं तो लगता है कि यहां जिंदगी जीने का उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं. यहां जिंदगी को ढंग से जीने के लिए लोग जाने जाते हैं.”

सोनपुर मेला पर क्या बोले कैलाश

सोनपुर मेला के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा, “यह एक पौराणिक मेला है, यहां सुई से लेकर जहाज तक मिलता है. सोनपुर ऐसा मेला है, जहां इस बार अहनद नाद गूंजेगा. यह काफी प्राचीन मेला है. आज भगवान हमसे गाना गवाएंगे और हर तरफ  ‘हर हर भोले’ गूंजेगा.”

कैलाश के गानों पर झूमे दर्शक

कैलाश खेर ने लाइव कंसर्ट के दौरान प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ का मशहूर गाना ‘जय जयकारा’ गाया. इसके अलावा उन्होंने आदि योगी, बम बम लहरी जैसे सुपरहिट गानों से दर्शकों का दिल जीता. इससे पहले साल 2022 में कैलाश खेर बक्सर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें: पटना- मोकामा ग्रीनफील्ड फोर-लेन पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां

Next Article

Exit mobile version