hajipur news. पांच थानाध्यक्षों व 16 आइओ को एसपी ने किया सम्मानित
एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाने में दर्ज विभिन्न लंबित मामलों के निष्पादन करने तथा कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने करा निर्देश दिया
हाजीपुर
. जिले में बेहतर पुलिसिंग एवं क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को एसपी हरकिशोर राय ने कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने सभी थाने में दर्ज विभिन्न लंबित मामलों के निष्पादन करने तथा कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने करा निर्देश दिया. मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता लाने, मद्यनिषेध के कांडों का निष्पादन शीघ्र करने,अपने-अपने थाना क्षेत्र के अपराधियो, शराब माफियाओं की सूची बनाकर उसकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करने, शराब के मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी प्रकिया में तेजी लाने एवं लंबित शराब का अतिशीघ्र विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया. बताया गया कि एसपी ने यातायात नियमों के अनुपालन हेतु नियमित रूप से सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का चालान काटने तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी ने बताया कि पूर्व में बेल पर छुटे लूट, डकैती, हत्या, चोरी, गृहभेदन और संगठित अपराध में शामिल अपराधियों को थाना परिसर में बुलाकर शत् प्रतिशत क्रिमिनल परेड कराना सुनिश्चित करेंगें. केस डायरी, एफआईआर तथा गिरफ्तारी को सीसीटीएनएस पोर्टल पर हर हाल में अद्यतन रखेंगें. इसके साथ ही थाना क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, कोटा आदि नशीले पदार्थ के बिक्री एवं सेवन पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगें. लंबित चल रहे वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की पर विशेष अभियान चलाकर सभी का निष्पादन करने, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन एवं आरटीआई के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने, लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर उनकी अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर में किसी प्रकार के बिचौलियों के आगमन पर पूर्णतः प्रतिबंधित लगाने के साथ ही थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने का निर्देश दिया. इस दौरान सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 5 थानाध्यक्ष एवं 16 अनुसंधान कर्ताओं को एसपी ने कैश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है