hajipur news. घोड़े पर सवार होकर एसपी ने की शहर में गश्ती
सोनपुर मेले को लेकर घुड़सवार पुलिस हाजीपुर पुलिसलाइन पहुंची थी. सोमवार की अहले सुबह एसपी हरकिशोर राय पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से घुड़सवार पुलिस दस्ता के साथ प्रात: गश्ती के लिए निकल पड़े
हाजीपुर.
जिले में बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. शहर समेत जिले के लोगों को भयमुक्त बनाने को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने घुड़सवार दस्ता के साथ घोड़े पर सवार होकर शहर में प्रात: गश्ती कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसपी के साथ घुड़सवार पुलिस दस्ता के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. एसपी ने शहर के मुख्य मार्गों पर घोड़े पर सवार होकर भ्रमण किया. इस दाैरान हर चौक चौराहों पर लोग एसपी को घुड़सवारी करते देख दंग थे. बताया गया कि पुलिस लाइन से एसपी ने घोड़े पर सवार होकर मुख्य मार्ग होते हुए रामाशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक, गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक पहुंचे जहां से वापस समाहरणालय कार्यालय पहुंच का फ्लैग मार्च का समापन किया. बताया गया कि सोनपुर मेले को लेकर घुड़सवार पुलिस हाजीपुर पुलिसलाइन पहुंची थी. सोमवार की अहले सुबह एसपी हरकिशोर राय पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से घुड़सवार पुलिस दस्ता के साथ प्रात: गश्ती के लिए निकल पड़े. इस दौरान नगर थाना, सदर थाना, ट्रैफिक थाना की पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी साथ में पैदल चल रहे थे. एसपी ने फ्लैगमार्च के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है