hajipur news. कम विजिबिलिटी से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक, दिन भर बादलों में छिपा रहा सूरज
बुधवार को अधिकतम 20 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, 18 तक बंद रहेगी आंगनबाड़ी, आठवीं तक सभी स्कूल भी रहेंगे बंद
हाजीपुर. पिछले दो दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे. घने कोहरे के बीच मंगलवार की सुबह लोगों की नींद खुली. वहीं, सर्द हवाओं के झोंके की वजह से दिन भर लोग कनकनी वाली ठंड से कांपनते रहे. सुबह में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया था. सर्द हवा के झोंके की वजह से दिन भर लोग कनकनी वाली ठंड की वजह से कांपते रहे. बुधवार को अधिकतम 20 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम के बदलते तेवर के बीच सर्द हवा के झोंके से कनकनी वाली ठंड बढ़ गयी है. पिछले दो दिनों से जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. ठंड के तेवर तल्ख् होते ही गर्म कपड़ों के साथ-साथ हीटर, ब्लोअर व गीजर के बाजार अचानक से गर्म हो गयी है. कनकनी वाली कड़ाके की ठंड की वजह से हीटर-गीजर, ब्लोअर और गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. गर्म कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक आइटम के सुस्त पड़ चुके बाजार में अचानक से तेजी आ गयी है.
बोर्ड परीक्षा से संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं
जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम यशपाल मीणा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह नौ बजे से शाम 3.30 बजे तक संचालित की जा सकती है. हालांकि, इस दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को इससे मुक्त रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है