तकादे से बचने के लिए रची फर्जी लूट की कहानी

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के एसएच-49 पर आरुही होटल बहुआरा के पास व्यवसायी से चार लाख रुपये की लूट ने नया मोड़ ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:55 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के एसएच-49 पर आरुही होटल बहुआरा के पास व्यवसायी से चार लाख रुपये की लूट ने नया मोड़ ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर लगभग तीन घंटे तक हलकान होने के बाद पुलिस ने जब पीड़ित से पूछताछ की तो पता चला कि किसी महाजन के कर्ज से बचने के लिए उसने यह योजना बनायी थी. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सिमरवारा गांव के व्यवसायी राकेश साह से कथित लूट को संदेहास्पद मानते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें पता चला कि व्यवसायी मोपेड से आकर होटल के पास लगभग 10 मिनट रुकने के बाद लौट गया. इसके बाद पुलिस से लूट की शिकायत की. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लगभग तीन घंटे तक मामले की छानबीन में जुटी रही. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद लूट की घटना के संबंध में किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने पर पुलिस होटल एवं अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी. सीसीटीवी से खुलासा होने के बाद सख्ती से व्यवसायी से पूछताछ की गयी तो उसने सारे राज खोल दिये. व्यवसायी ने बताया कि उसने किसी महाजन से उधार ले रखा था. महाजन बार-बार उससे पैसे की मांग करता था. इससे बचने के लिए उसने कथित लूट की कहानी बनायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचते ही उन्हें शक हो गया था कि यह घटना संदेहास्पद है. व्यवसायी के गांव के लोगों ने बताया कि पूर्व में भी वह महाजन से बचने के लिए इस तरह के बहाना बना चुका है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version