27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. मांगों को लेकर जीविका कैडर की हड़ताल 13वें दिन भी जारी

आरएस उच्च विद्यालय, जंदाहा के खेल परिसर में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता बनाये रखने का आह्वान किया

अरनिया (जंदाहा). बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में जीविका कैडरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान आरएस उच्च विद्यालय, जंदाहा के खेल परिसर में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता बनाये रखने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने की. संचालन मुकेश कुमार ने किया. बैठक में राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रोफेसर संजय कुमार राय ने जीविका कैडर संघ की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक पहुंचने का भरोसा दिया. उन्होंने जीविका कैडर के आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का भरोसा दिया. इस दौरान सभी कैडर को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने, मानदेय कम से कम 25 हजार और नियमित करने, हटाने की धमकी पर रोक लगाने एवं धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने, क्षेत्र भ्रमण में भत्ता कम से कम 3 हजार देने, महिला विकास निगम के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए मानदेय वृद्धि करने, सभी अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को संकुल स्तर पर 500, ग्राम संगठन स्तर पर 300 एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर 200 बैठक भत्ता देने, पांच साल पुराने सभी जीविका कैडर को ऋण माफ करने, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडर के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने, सभी कैडर को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, 2 लाख का मेडिक्लेम एवं 5 लाख का डेथ क्लेम देने की की मांग की गयी. साथ ही बीते 2 सितंबर को सरकार द्वारा जारी संशोधित कैडर मानदेय को काला कानून बताते वापस लेने की मांग भी की गयी. बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को आंदोलन का रूप देने तथा संकुल स्तरीय संघ कार्यालय में संशोधित कैडर मानदेय के विरोध में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर मीडिया प्रभारी डॉक्टर राम विनय दास,राधा कुमारी, जूली कुमारी, कुंदन कुमार, मोहम्मद इरफान, पप्पू रजक, कृष्णनंदन कुमार, विजेंद्र कुमार, शीला देवी, गणिता कुमारी, मंजू कुमारी, चंचला कुमारी, विभा कुमारी, संजय कुमार, राजकुमार पासवान समेत काफी संख्या में जीविका कैडर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें