भगवानपुर में प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी
भगवानपुर बाजार के मेला चौक के समीप एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार की शाम एक 23 वर्षीय लड़की की मृत्यु से खलबली मच गया. मृतक की पहचान सुप्रिया कुमारी पिता प्रमोद राम, मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर नेकनामपुर गांव निवासी बताया गया है.
भगवानपुर. भगवानपुर बाजार के मेला चौक के समीप एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार की शाम एक 23 वर्षीय लड़की की मृत्यु से खलबली मच गया. मृतक की पहचान सुप्रिया कुमारी पिता प्रमोद राम, मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर नेकनामपुर गांव निवासी बताया गया है. हॉस्टल संचालक शशीभुषण साह ने घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमीम अख्तर दल बल के साथ हास्टल के चौथे तल्ले पर रहे कमरे में पंहुच कर मामले की तहकीकात की जुट गए है. मृतक लड़की स्थानीय सीवी रमन विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर के चौथे सेमेस्टर के छात्रा बताई गई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया. सूचना पाकर देर शाम मृतक लड़की माता, पिता एवं मामा मृतक लड़की के कमरे में पंहुच शव से लिपट कर रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि मृतक लड़की के विछावन के नीचे सल्फास जहर का डब्बा बरामद हुई है. मृतक के बिछावन पर सलफास का टैबलेट रखा हुआ मिला है. लेकिन बगल में रह रही एक महिला किरायदार ने बताया कि मृतक के कमरे के किवाड़ का हैंडल बाहर से बंद था. मृतक के पिता प्रमोद राम ने बताया कि शुक्रवार को सुप्रिया से मिलने आए थे, उस वक्त सुप्रिया कॉलेज में थी. कॉलेज से ही मिलकर घर वापस चले गए थे. घटना के संबंध में आसपास के लोग मामला हत्या का है कि आत्महत्या का है, इस पर तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं. जब बिछावन के नीचे सल्फास का डब्बा मिला और आत्महत्या का मामला है तो दरवाजे का हैंडल बाहर से क्यों लगा हुआ था. लोगों का कहना है कि यह ऐसा हास्टल है जिसमें लड़का और लड़की दोनों रहते हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है