हाजीपुर . जिले में मौसम के करवट लेने के साथ ही ठंड बढ़ गयी है. दिन में पछुआ हवा चलने के कारण अचानक तापमान में गिरावट के कारण आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने के साथ ही इसका असर फसलों पर भी पड़ रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी के अनुसार मौसम में परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव दलहन एवं तेलहन फसल पर पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि ठंड बढ़ने से रबी फसल गेहूं तथा मक्का को फायदा होगा. वहीं अगर बारिश होती है तो सबसे अधिक नुकसान आलू के फसल को होने की संभावना है. वहीं, दूसरी ओर ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिले में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अचानक मौसम में आई बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने के कारण खासकर सब्जी एवं तेलहन फसल के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. किसान राम ईश्वर सिंह, नीरज कुमार सिंह, अभय कुमार आदि ने बताया कि दिन में पछुआ हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप होने से आलू के फसल में झुलसा रोग लग जाता है. इससे फसल बर्बाद होने की संभावना है. इसके साथ ही वैसे फसल जिसमें फूल लग रहे है उसे भी नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है. तेज हवा चलने के कारण तेलहन फसल सरसों, मसुर आदि के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.
मौसम बदलते ही लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा असर
पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. ठंड बढ़ने के साथ ही खास कर बुजुर्ग एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल, पीएचसी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने से अस्पताल के ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुखाम, सिरदर्द एवं बदन दर्द वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहने के कारण दिन भर लोगों को धूप का दर्शन भी नहीं हुआ. इससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. तेज पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को ठंड का एहसास होते रहा. दिन भर लोग ठंड के कारण ठिठुरते रहे, हालांकि ठंड के बावजूद लोग अपनी दिनचर्या में जुटे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है