Hajipur News : कोहरे की चादर में छिपे रहे सूर्यदेव, बर्फीली हवा ने कंपाया
वैशाली जिले में ठंड के तेवर और भी तल्ख हो गये हैं. मंगलवार की सुबह घने कोहरे के साथ-साथ तेज पछुआ हवा के झोंके की वजह से लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. सुबह में जीरो विजिबिलिटी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा.
हाजीपुर. जिले में धीरे-धीरे ठंड के तेवर और भी तल्ख हो गये हैं. मंगलवार की सुबह घने कोहरे के साथ-साथ तेज पछुआ हवा के झोंके की वजह से लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. सुबह में घने कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा. मंगलवार को धूप नहीं निकलने की वजह से कोल्ड डे वाली स्थिति बनी रही. मंगलवार को अधिकतम 21 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार की सुबह देर तक शहर से लेकर गांव तक घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा. घने कोहरे की वजह से चंद कदम की दूरी पर भी नजर आना मुश्किल हो गया था. सुबह में विजिबिलिटी करीब 20 मीटर तक रह गयी थी. घने कोहरे के साथ ओस की बूंदे भी रिमझिम फुहारों के रूप में बरसता रहीं. लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगी है. शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा छा जा रही है. मंगलवार को पूरे दिन धूप नहीं निकलने और ठंडी पछुआ हवा के तेज हवा के झोंके की वजह से लोग ठंड से बचने के लिए अलाव या रूम हीटर का सहारा लेते दिखें. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने रहने से तापमान थोड़ा बढ़ता भी है, तब भी ठंड का असर 15 जनवरी तक इसी तरह रहने की संभावना है.
11 तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम यशपाल मीणा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह नौ बजे से शाम 3.30 बजे तक संचालित की जायेगी. इस दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को इससे मुक्त रखा गया है.
बाजार में रूम हीटर, ब्लोअर और गीजर की बढ़ी डिमांड
महनार. ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं. ठंड की वजह से रूम हीटर, ब्लोअर, इमरशन रॉड और गीजर आदि की बाजार में तेजी आ गयी है. नगर व प्रखंड क्षेत्र में लोगों के घरों, दुकानों व ऑफिसों में ठंड से बचने के लिए हीटर व ब्लोअर का प्रयोग बढ़ गया है. बाजार में भी ठंड से बचाने वाले इलेक्ट्रानिक आइटम की बिक्री बढ़ गयी है. लोग हीटर, ब्लोअर तथा पानी गर्म करने के लिए इमरशन रॉड और गीजर की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में विभिन्न कंपनियों के हीटर की कीमत एक हजार रुपये से पांच हजार, ब्लोअर 1500 से पांच हजार व इमरशन रॉड पांच सौ रुपये से एक हजार रुपये तक में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है