Hajipur News: स्कूल में सातवीं के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Hajipur News: हाजीपुर के एक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. जिसके बाद स्कूल पहुंच के मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल भीड़ को कंट्रोल कर लिया है.
Hajipur News: हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर कमालपुर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को सातवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान नावानगर पंचायत के नावानगर गांव निवासी राजा पटेल के 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को कंट्रोल किया.
परिजनों ने किया हंगामा
मंगलवार को सन्नी कुमार अचानक कक्षा में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. जब तक शिक्षक और साथी छात्र कुछ समझ पाते, उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद सन्नी के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. उन्होंने स्कूल में तोड़ फोड़ की और सड़क भी जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण सन्नी की मौत हुई है.
उग्र भीड़ को कंट्रोल करना हो रहा था मुश्किल
मामले की जानकारी प्राप्त होते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ के उग्र होने की वजह से अतिरिक्त पुलिस बाल बुलाना पड़ा, जिसके बाद जाकर भीड़ पर नियंत्रण किया जा सका. सड़क पर आवाजाही शुरू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Rain Alert: बिहार के 11 जिलों में अगले 3 घंटों में बारिश और वज्रपात, येलो अलर्ट जारी
पूरे गांव में शोक
परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल सन्नी की अचानक मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द इस घटना की सच्चाई सामने लाई जाए.
इस वीडियो को भी देखें : मंकीपॉक्स को लेकर बिहार में अलर्ट