भगवानपुर . भगवानपुर थाना अंतर्गत रोहुआ चौक स्थित अपनी चाय दुकान में शनिवार की रात सोये एक दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया तथा पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. रविवार की सुबह परिजनों ने बेहोशी की अवस्था मे दुकानदार को इलाज के लिए हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. वहां दुकानदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घायल दुकानदार करीब 47 वर्षीय लक्ष्मी साह रोहुआ गांव निवासी शिवजी साह का पुत्र बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लालगंज, भगवानपुर थाना की पुलिस एवं फोरेंसिक जांच की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी साह की रोहुआ चौक पर चाय नाश्ता की अपनी दुकान है. रात में वह अपनी दुकान पर ही सोता था. शनिवार देर रात बदमाशों ने दुकान में घुसकर लक्ष्मी साह के सिर पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान दुकानदार का मोबाइल व करीब पांच हजार रुपये लूट कर बदमाश भाग निकले. रविवार सुबह कुछ ग्राहक प्रति दिन के तरह चाय पीने दुकान पर गये, तो दुकान बंद मिला. काफी देर तक जब दुकान नहीं खुला तो ग्राहकों ने दुकान के अंदर झांका. दुकान के अंदर लक्ष्मी साह अपने बिछावन पर लहूलुहान बेहोशी अवस्था में पड़ा था. ग्राहकों के शोर मचाने पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इसकी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए हाजीपुर ले गये. वहां एक नर्सिंग होम में दुकानदार का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी लक्ष्मी साह की स्थिति काफी नाजुक बतायी गयी है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है