शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, आक्रोशित लोगों ने विद्यालय में किया हंगामा
सराय थाना क्षेत्र के मदन सिंह पौड़ा पंचायत स्थित राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागोडीह एससी विद्यालय के एक शिक्षक पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार की दोपहर में दर्जनों लोगों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.
सराय. सराय थाना क्षेत्र के मदन सिंह पौड़ा पंचायत स्थित राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागोडीह एससी विद्यालय के एक शिक्षक पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार की दोपहर में दर्जनों लोगों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. यह देख शिक्षकों ने स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग पुलिस के साथ उलझ गये. इसके बाद काजीपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार लालगंज प्रखंड की मदन सिंह पौड़ा पंचायत के जागोडीह गांव स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागोडीह (एससी) के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर गुरुवार की दोपहर दर्जनों लोगों ने स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया. छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने बीते बुधवार को अकेला पाकर उसका हाथ पकड़ लिया था. हंगामे की सूचना पर पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार से भी आक्रोशित लोगों की नोक-झोंक होने लगी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए काजीपुर थाने की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया तथा पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इसकी सूचना पर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये. इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा, उसके अभिभावक व अन्य छात्र-छात्राओं से घटना के संबंध में जानकारी दी. हंगामा शांत कराने के बाद पुलिस स्कूल की छुट्टी के समय तक वहां कैंप करती रही. स्कूल की छुट्टी के बाद सभी शिक्षकों को रवाना कराने के बाद पुलिस वहां से वापस लौटी. वहीं हिरासत में लिये गये आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है