सड़क हादसे में जख्मी सेवानिवृत शिक्षक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर वैशाली थाना के वैशाली माथुर पिलर के समीप बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी सेवानिवृत्त शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
वैशाली.
वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर वैशाली थाना के वैशाली माथुर पिलर के समीप बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी सेवानिवृत्त शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार की सुबह उनका शव पैतृक गांव लाया गया. शव आते ही परिजनाें में कोहराम मच गया. मृतक करीब 75 वर्षीय मंटून प्रसाद सिंह वैशाली नया टोला के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की अहले सुबह रोजाना की तरह सेवानिवृत शिक्षक मंटून प्रसाद सिंह टहलने के लिए घर से निकले थे. राजा विशाल के गढ़ पर टहलने जाने के क्रम में जैसे ही वे वैशाली-लालगंज मार्ग पर माथुर पिलर से थोड़ा आगे बढ़े कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वे बुरी तरह से घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन चालक वहां से भाग निकला. हादसे के बाद वहां आसपास के लोग जुट गये. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पीएचसी से परिजन घायल शिक्षक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में ले गये. वहां से भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उन्हें पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सोमवार को अहले सुबह शव को उनके घर लाया गया. इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में लोग परिजनों को सांत्वना देने घर पर जुट गये. दिवंगत सेवानिवृत शिक्षक की पत्नी भी सेवानिवृत शिक्षिका है. इनके पुत्र मुन्ना सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है