hajipur news. नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज में इंजीनियरिंग कॉलेज बिदुपुर की टीम को दूसरा स्थान
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बीटेक के साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं
बिदुपुर . बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के बीटेक के छात्र-छात्राओं की टीम इनोवेटर को इ-सेल, आइआइटी बॉम्बे द्वारा आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2024, के प्रथम चक्र में पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बीटेक के साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं. इसी कड़ी में महाविद्यालय की टीम इन्नोवेटर ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान लाकर राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि संस्थान का प्रयास है कि युवा नौकरी ढूंढने वाला न बनकर, नौकरी देने वाला बने. बताया कि महाविद्यालय के टीम इनोवेटर के लीडर अंकित राज और अमन कुमार झा के अलावा प्रार्थना, आदित्य रंजन, पुरुषोत्तम कुमार, दीपक कुमार महतो, ध्रुव कांडिल्य, आयुष कुमार, निशा रानी, पूजा कुमारी एवं आइजा सरफराज के द्वारा लगातार पिछले पांच महीने में चैलेंज के रूप में दिए गए 18 समस्याओं का समाधान सफलतापूर्वक किया गया. अंकित ने बताया कि कुल 2220 अंकों में 2210 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय की टीम प्रथम चक्र की प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रही. ई-सेल, आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2024 का निर्णायक मुकाबला आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में अगले महीने होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है