hajipur news. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत

लालगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गंज के पास हुई घटना, मृतक लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी दुखित पासवान का 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:21 PM

हाजीपुर

. लालगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गंज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी. मृतक लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी दुखित पासवान का 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया गया है. किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के चाचा सन्यासी पासवान ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे के करीब उसका भतीजा सन्नी कुमार बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान मथुरापुर गंज के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. बताया गया कि ठोकर मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से किशोर की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन रेफरल अस्पताल पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version