अपहृत किशोरी बीमार अवस्था में बरामद, इलाज के लिए पटना ले जाते समय मौत

वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव से अपहृत एक नाबालिग युवती को पुलिस ने बीमार अवस्था में बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:21 PM

वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव से अपहृत एक नाबालिग युवती को पुलिस ने बीमार अवस्था में बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक व उसकी मांग को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार पटना जिले के फतुहा थाने के फतुहा निवासी टिंकु कुमार जुड़ावनपुर पहाड़पुर पूर्वी गांव से एक नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया था. युवती के परिजनों ने बीते छह अगस्त को इसकी शिकायत जुड़ावनपुर थाने की पुलिस से की थी. इस मामले में पुलिस उसकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद उसे बरामद किया गया था. बरामदगी के समय उसकी तबीयत खराब थी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version