जंदाहा. जंदाहा थाने के वाया नदी पुल के समीप सोमवार की दोपहर नदी में स्नान करने गया एक 12 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. देर शाम तक नदी में डूबे बच्चे की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. अंधेरा हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम सर्च अभियान बंद कर दिया. मंगलवार सुबह में दुबारा उसकी खोजबीन की जायेगी. जानकारी के अनुसार जंदाहा अस्पताल रोड निवासी शिव शंकर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोमवार की दोपहर जंदाहा वाया नदी पुल के समीप नदी में स्नान करने गया था. वहां तीन अन्य बच्चे भी स्नान कर रहे थे. नहाने के दौरान राहुल गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसको डूबता देख अन्य तीनों बच्चे शोर मचाने लगे. शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गये. मौके पर जुटे लोग नदी में डूबे बच्चे की तलाश में जुट गये और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद पासवान एवं अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. सीओ रौशन रंजन भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. शाम में पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी नदी में डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह एसडीआएफ पुन: सर्च अभियान चलायेगी.
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है