Tej Pratap Yadav: लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने किया ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे 2025 में विधानसभा चुनाव

Tej Pratap Yadav: राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने बता दिया है कि 2025 में वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं.

By Paritosh Shahi | December 8, 2024 6:57 PM

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव अगला विधानसभा चुनाव किस सीट से लड़ेंगे इसका ऐलान कर दिया है. बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई है. सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलन वाले हैं. पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं. बीजेपी भी कार्यकर्ता सम्मेलन करवा रही है. कौन पार्टी बिहार में कितनी सीटों पर लड़ेगी अभी इस बात पर भी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन लालू यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

इस सीट से ठोका दावा

राजद मुखिया लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है. मालूम हो कि तेज प्रताप पहले भी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. तब वे सीएम नीतीश की महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे. तेज प्रताप ने हाजीपुर में ये ऐलान किया. आज राजद विधायक हाजीपुर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार महुआ से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने यहां विकास के कई काम किया. उन्होंने कहा कि महुआ में मैंने सड़क, अस्पताल और स्कूल बनवाया. इतना विकास का काम किया तो हम नहीं तो और कौन यहां से चुनाव लड़ेगा.

तेज प्रताप यादव की राजनैतिक सफर की शुरुआत 2015 में महुआ से ही हुई थी. इसी सीट से लड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की और स्वास्थ्य मंत्री बने. 2020 में भी तेज इसी सीट से उम्मीदवार बनना चाह रहे थे लेकिन परिस्थति बस उन्हें यह सीट मुकेश रोशन के लिए खाली करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:  ‘मुफ्ती परिवार पूरे देश के लिए बीमारी’, हिंदुत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी का पलटवार

Next Article

Exit mobile version