हाजीपुर. अप्रैल महीने में गर्मी के प्रचंड तेवर ने लोगों को परेशान कर रखा है. लोगों को मई-जून वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. सुबह आठ बजे से तीखी धूप के साथ भीषण गर्मी की शुरुआत हो जा रही है. दिन भर गर्म हवा के साथ धूल भरी आंधी व तीखी धूप की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है. तीखी धूप व तेज गर्म हवा के साथ उड़ती धूल की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर के वक्त बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है. इक्के-दुक्के लोग ही दोपहर के वक्त बाजार में नजर आते हैं. शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से निकला पसंद कर रहे हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आने वाले सात दिनों का संभावित तापमान (सेल्सियस में)
दिन -अधिकतम -न्यूनतम
रविवार -41 -27 सोमवार -39 -28 मंगलवार -41 -28 बुधवार -41 -26 गुरुवार -41 -26 शुक्रवार -42 -27 शनिवार -44 -29