राघोपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जले दस घर

राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव वार्ड चार में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से 10 घर जल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:54 PM

राघोपुर.

राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव वार्ड चार में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से 10 घर जल गये. अगलगी की इस घटना में घर समेत घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव के वार्ड चार के रहने वाले बैजनाथ राय के घर में शुक्रवार को बिजली के शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. घर के सदस्यों के शोर मचाने वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया शिव सागर राय ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं राघोपुर अंचलाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, आग की लपटों ने पड़ोस के जमीर राय, श्याम बहादुर राय, राम नाथ राय, राम सखी देवी, राम वरण राय, सुबोध कुमार, रामानंद राय, टुनटुन राय, मनीष कुमार दस लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अगलगी में जल गये लाखों रुपये के सामान :

ग्रामीणों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी घर से कोई सामान बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिला. अगलगी की इस घटना में साइकिल, चौकी, बर्तन, बक्सा, गेहूं, चावल, कपड़ा, आभूषण, नकद रुपये आदि सामान जल गये. स्थानीय मुखिया ने प्रशासन से अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version