Loading election data...

hajipur news. नल-जल योजना की बोरिंग करने से मना करने पर दो पक्षाें में नोक-झोंक

सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया तथा बोरिंग का काम शुरू कराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:24 PM
an image

चेहराकलां.

चेहराकलां प्रखंड की चेहराकलां पंचायत के वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना की बोरिंग कराने के लिए मशीन लेकर पहुंचे संवेदक का विरोध करते हुए एक व्यक्ति ने बोरिंग करने से मना कर दिया. इसकी वजह से स्थानीय लोग उग्र हो गये. दोनों पक्षों में कई बार तीखी नोक-झोंक भी हुई. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया तथा बोरिंग का काम शुरू कराया. रविवार की सुबह चेहराकलां गांव के वार्ड संख्या आठ में हर घर नल का जल योजना के लिए बोरिंग करने के लिए संवेदक मशीन व लेबर के साथ पहुंचा था. यहां स्थानीय उमेश महतो ने अपने घर के सामने स्थित सरकारी जमीन में बोरिंग करने से मना कर दिया. इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय पुरुष व महिला विरोध करने वाले उमेश महतो से उलझने लगे. इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. संवेदक ने पुलिस को बताया कि पीएचइडी के आदेशानुसार सरकारी जमीन में अंचलाधिकारी के एनओसी देने के बाद वह बेरिंग का काम कराने आया है. इसी दौरान उमेश महतो ने अपने घर के सामने अपनी जमीन होने का दावा करते हुए विरोध करने लगे. इसके बाद ग्रामीण भी उसी जगह पर बेरिंग कराने की जिद पर अड़ गये. पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया था. बोरिंग का कार्य शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version