13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में तीन अभियुक्तों को बीस वर्षों की सजा

डीजे छह सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश ने एक किशोर से अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में दोषी करार तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को सजा सुनायी है.

हाजीपुर.

एडीजे छह सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश ने एक किशोर से अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में दोषी करार तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को सजा सुनायी है. इस मामले में दोषी करार गोलू पटेल एवं सन्नी पटेल को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड तथा रंजीत पटेल को 20 वर्ष सश्रम कारावास और 30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी है. यह जानकारी पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने दी.

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का एक 12 वर्षीय दलित किशोर पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण काम की तलाश में भटकते हुए महुआ-समस्तीपुर रोड में सहारा इंडिया कार्यालय के पास पहुंचा था. वहां एक गुमटी में सनी कुमार और गोलू पटेल से मिला और काम की तलाश करने की बात कर रहा था. इसी दौरान मोहम्मद आलम और रंजीत पटेल वहां बाइक से पहुंचे और दोनों ने किशोर को काम देने और पैसा देने का झांसा देकर अपने साथ ले गये. आरोप है कि उसे ले जाने के बाद खाना खिलाया और उसे सोने के लिए कहकर दोनों शराब पीने लगे. शराब पीने के बाद दोनों ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. अगले दिन इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मार देने की धमकी देकर उसे फिर उसी गुमटी पर छोड़ दिया, जहां से उसे अपने साथ ले गये थे. वहां से वह किसी तरह अपने घर गया और अपनी चाची से आपबीती बतायी. उसे इलाज के लिए महुआ अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान महुआ थाना की पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर मोहम्मद आलम, सन्नी कुमार, गोलू पटेल और रंजीत पटेल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में न्यायालय 15 मई 2023 को मोहम्मद आलम को 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुना चुकी है. शेष बचे तीन आरोपितों रंजीत पटेल, गोलू पटेल तथा सनी पटेल को विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार कुमार शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं त्वरित विचारण कोषांग के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से कराये गये छह साक्षियों एवं नौ प्रदर्श के परीक्षण प्रतिपरीक्षण के बाद तीनों अभियुक्तों को बीते 24 सितंबर को दोषी करार दिया गया था. शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को सजा सुनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें